बीकानेरNidarIndia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।




गुरुवार शाम को बीकानेर रेलवे स्टेशन के वीआईपी कक्ष में पत्रकारों के समक्ष जीएम ने कहा कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीकी के 110 नए कैमरें लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर में वर्तमान में 61 कैमरे लगे हुए है, जिनको वर्ष 2011-12 में लगाया गया था, अब आधुनिक तकनीक के कैमरों की आवश्यकता है।
इस दिशा में जल्द की कार्य योजना बनाकर काम शुरू किया जाएगा, जीएम ने कहा कि यह काम पूरे उत्तर पश्चिमी रेलवे जॉन में ही किया जाएगा, ताकि पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। जीएम ने कैमरों से यात्रियों और आरपीएफ को मिलने वाली सहायता का एक उदाहरण भी साझा किया।
जीएम ने कहा कि बीकानेर मंडल पर शीघ्र ही विद्युतीकरण का कार्य भी लगभग पूरा हो जाएगा, इसके लिए जोर-शोर से काम चल रहा है। साथ ही मंडल में दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।


निरीक्षण कर लिया जायजा…
महाप्रबंधक विजय शर्मा ने गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से चूरू-बीकानेर रेलमार्ग का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान बीकानेर पहुंचने पर उन्होंने प्लेटफार्म ६ पर नवनिर्मित टीटीई रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया।
इसमें अब टीटीई को पहले ज्यादा सुविधाएं भी मिलेगी, आरमदायक बैड सहित सुविधा मुहैया कराई गई है। जीएम के उनके साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक-बीकानेर, राजीव श्रीवास्तव और मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान चूरु स्टेशन पर स्थित लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के लिए उपलब्ध रनिंग रूम का निरीक्षण किया और रनिंग रूम परिसर में पौधरोपण किया। विजय शर्मा ने चूरू स्टेशन पर चालक दल लॉबी एवं स्टेशन के निरीक्षण करने के साथ वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (कैरिज एवं वैगन) के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ किया। चूरू-बीकानेर रेलखंड पर स्थित बेनिसर स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड ट्रायल किया गया ।
कर्मचारियों से की वार्ता…
जीएम ने चूरू-बीकानेर रेलखंड पर रतनगढ़ स्टेशन के पास स्थित पॉइंट व क्रॉसिंग, लॉन्ग वेल्डेड रेल (एलडबल्यूआर), कर्व के निरीक्षण के साथ कार्यरत गैंग के कर्मचारियों से बात कर उनकी रेलवे कार्यप्रणाली के बारे में संबंधित जानकारी प्राप्त की और उनको बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
दिए दिशा निर्देश…
शर्मा ने रतनगढ़ स्टेशन, आरआरआई बिल्डिंग और रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। महाप्रबंधक ने रतनगढ़ के पास स्थित छोटे पुल व रेलखंड पर स्थित छोटे स्टेशन परसनऊ का निरीक्षण भी किया। साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित रोड अंडर ब्रिज संख्या का भी निरीक्षण किया।
शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन और रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान रेलवे आवास में रहने वाले रेलकर्मियों के परिजनों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। जीएम निरीक्षण दौरे में उनके साथ मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण, उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना, आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए।
