साइबर क्राइम: के्रडिट कार्ड के जरिए वृद्ध के खाते से निकले एक लाख रुपए, बीकानेर पुलिस की साइबर सैल के प्रयास से मिले रिफंड़... - Nidar India

साइबर क्राइम: के्रडिट कार्ड के जरिए वृद्ध के खाते से निकले एक लाख रुपए, बीकानेर पुलिस की साइबर सैल के प्रयास से मिले रिफंड़…

बीकानेरNidarIndia.com साइबर अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है।। हलांकि पुलिस की साइबर सैल इसमें सक्रियता से काम कर रही है, इसके बाद भी घटनाएं लगातार हो रही है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का सामने आया है।

इसमें पीडि़त ५९ वर्षीय महेश चंद्र के खाते से एक लाख रुपए निकाल गए। पीडि़त ने पुलिस की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, तो साइबर रेस्पॉन्स टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीडि़त व्यक्ति के रुपए रिफंड़ करवा दिए। कोतवाली क्षेत्र निवासी महेश चंद्र ने १९ सितंबर को इस संबंध में सैल के हेल्प लाइन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने घर की जरुरतों को पूरा करने के लिए एसबीआई बैंक से क्रेडि़ट कार्ड लिया था, किसी अज्ञात ने बैंक अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया और कार्ड की जानकारी मांगी।

इसके तुरंत बाद ही उनके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। सैल प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र के नेतृत्व में सीसीआरसी टीम के रामबक्श ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स ट्रेस किया और आईडीएफसी फस्ट के नोडल ऑफिसर धीरज उपाध्याय और आईडीएफसी फस्ट बैंक की टीम से सम्पर्क कर उस राशि को होल्ड कराया और २८ सितंबर को पीडि़त महेश चंद्र के खाते में एक लाख रुपए रिफंड कराए गए। पैसे रिफंड का मैसेज जब पीडि़त के मोबाइल पर आया तो उसने साइबर सैल को धन्यवाद दिया।

…तो इन नम्बरों पर करें कॉल

साइबर सैल ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके साथ ही भी इसी तरह की साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड होता है। तो इसके लिए साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हेल्पलाइन 100,0151-2206992, 9530413959, 7877045498 नम्बरों पर कॉल करें।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *