बीकानेरNidarIndia.com बम्बलु के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए करणीसिंह भाटी की स्मृति में बम्बलु हॉउस परिवार ने जर्नल बेड मयपॉट भेंट किया।
परिवार के उम्मेद सिंह भाटी ने इसे स्वास्थ्य केन्द्र को सुपुर्द किया, इस बेड में गद्दे भी है। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ.राजकुमार सिंगारिया, जितेन्द्र सिंह, विकास आचार्य, कुसम, शशि, प्रेमचंद, नरेश आदि स्टाफ मौजूद रहे।
Post Views: 182