बीकानेरNidarIndia.com गणेश महोत्सव की शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम रही। अनूपगढ़ में मनाए जा रहे उत्सव की पूर्णाहुति अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हुई।
यहां पर एडीजे बुलाकी दास व्यास के आवास पर महोत्सव मनाया गया। जहां से शुक्रवार को गणेश प्रतिमा की पूूजा-अर्चना के बाद विदाई हुई। प्रतिमा का तालाबा में विसर्जन किया गया। उत्सव के दौरान गणेशजी के पाठ, सुन्दरकांड और भक्ति संगती का आयोजन हुआ। एडीजे बुलाकी दास व्यास ने अपने परिवार और अन्य गणमान्य लोगों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।
Post Views: 70