बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। काेलायत थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा सहित एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने 1 क्विंटल 56 किलो 960 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। इसकी कीमत 23 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी जसवीर कुमार ने अपनी टीम और डीएसटी टीम द्वारा मुखबीर की इतला पर मोतीलाल पुत्र देबूराम, उम्र 22 साल, निवासी वार्ड नं 04 रावनेरी पुलिस के कब्जा से उसके रिहायसी मकान के कमरा में से एक क्विंटल 56 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर उसको गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद अनुसंधान गजनेर थानाअधिकारी राकेश स्वामी कर रहे हैं।
Post Views: 12






