क्राइम : फरार चल रहे हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पांच-पांच हजार रुपए का था इनाम - Nidar India

क्राइम : फरार चल रहे हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पांच-पांच हजार रुपए का था इनाम

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे दो लोगों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मुम्बई, नई दिल्ली, गुडगांव, पूणे, अहमदाबाद, गांधी नगर फरारी काटी थी। पुलिस के अनुसार 30 नवंबर को थाना देशनोक में परिवादी लक्ष्‍मीनारायण पुत्र मोटाराम जाट,निवासी पांचू ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अशोक कुमार देशनोक में परचून व चाय की दूकान करता था, वहीं 29 नवंबर को रात्रि को  उसका अपहरण कर लिया। साथ ही  उसके साथ रोही ग्राम चिताणा में मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटे आई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में सुमन शेखावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक में थाना स्‍तर पर विशेष टीमों का गठन आरोपियों की तलाश शुरू की गई। साथ ही इन पर  पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा 5000-5000 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया था।

आरोपीगणों की दस्‍तयाबगी के लिए सुमन शेखावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष टीम ने मुम्‍बई पहुँच गिरफ्तारी के प्रयास किए इसके बाद टीम द्वारा गुडगांव, अहमदाबाद, गांधीनगर में भी कॉर्पेंटर व मजदूर बनकर योजनाबद्ध  तरीके से आरोपीगणों की मौजूदगी का पता किया ।

पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास कर ओमप्रकाश  पुत्र केशुराम जाट उम्र 24 साल निवासी पांचू, और नरसीराम पुत्र बचनाराम उर्फ रतनाराम जाट, उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मणनगर, चिमाणा,  जिला फलौदी को, गांधीनगर से कॉर्पेंटर का काम करते हुए तकनीकी सहयोग व अथक प्रयासों से दस्‍तयाब किया। पुलिस दोनों से अनुसंधान व पुछताछ कर रही है।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *