जयपुर, बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

ऊर्जा संरक्षण अवार्ड समारोह जयपुर के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित किया गया। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के कैरिज और वैगन कारखाना ने प्रथम स्थान हासिल किया है। समारोह में यह पुरस्कार राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने प्रदान किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए गए उत्कृष्ट एवं नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
यह सफलता मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं कारखाना सहायक बिजली इंजीनियर दीन दयाल फुलवारी के नेतृत्व में कारखाने के बिजली विभाग द्वारा किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है।
इस उपलब्धि से न केवल वैगन कारखाना, बीकानेर का गौरव बढ़ा है, बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता भी सुदृढ़ हुई है।






