बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं दूसरी और समितियां,संस्थाएं भी सक्रिय हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी कई संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर इस सावे में विवाह बंधन में बंधने वाली कन्याओं को अनुदान राशि, सामान और सामग्री का वितरण करेगी।
साथ ही राज्य सरकार की ओर से कन्याओं की दी जानी वाली अनुदान की 21 हजार रुपए की राशि के लिए भी पंजीयन शुरू हो गए हैं। पुष्करणा सावा समिति (पुष्करणा प्रन्यास द्वारा संचालित)के तत्वावधान में भी 4 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है, इसको लेकर गोकुल सर्किल स्थित शिव शिक्त साधनापीठ के समीप संस्था कार्य स्थल पर आवेदन लेने का काम शुरू हो गया है।
इसके प्रचार प्रसार का काम आज से शुरू हो गया है। इसके लिए ऑटो लगाया गया है, जो पूरे शहर में घूम कर अनाउंसमेंट के जरिए इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा। प्रचार ऑटो को किशन ओझा और केशव बिस्सा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद नरेश जोशी, अनिल कुमार पुरोहित, सुरेंद्र कुमार व्यास, राजकुमारी व्यास, सुमनेश रंगा, रासबिहारी जोशी, प्रेम शंकर रंगा सहित महिलाएं भी मौजूद रही।






