बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर रेल मंडल के बठिंडा- सूरतगढ़ खंड पर किमी 6/9-10 के मध्य स्थित फाटक संख्या 04 (नरुआना फाटक) अंडरब्रिज निर्माण के लिए 22 जनवरी सुबह 06:00 बजे से 15 मई तक
आवागमन के लिए पूर्णतया बन्द रहेगा ।
इस सम्बन्ध में आमजन को इस दौरानअवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बादल रोड आरओबी का प्रयोग करना होगा। साथ ही रेलवे/प्रशासन की ओर से लगाए गए संकेतकों एवं निर्देशों का पालन करें।
Post Views: 27






