स्वास्थ्य : जिले के सौ से अधिक अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच - Nidar India

स्वास्थ्य : जिले के सौ से अधिक अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच

-157 एनीमिक महिलाओं को लगाए गए एफसीएम इंजेक्शन, मां वाउचर से मिली नि:शुल्क सोनोग्राफी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पूरे भारत सहित बीकानेर जिले में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर जिले के सौ से अधिक राजकीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों पर चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पुखराज साध ने बताया कि 10 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन स्तर वाली 157 गर्भवती महिलाओं को फेरिक कार्बोक्सीमाल्टोज (FCM) इंजेक्शन लगाए गए, जिससे एनीमिया की स्थिति में सुधार किया जा सके और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित हो। नोखा ब्लॉक में सर्वाधिक 44, बीकानेर ब्लॉक में 34 जबकि पांचू ब्लॉक ने 25 गर्भवती महिलाओं को एफसीएम इंजेक्शन लगाए गए।

सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोखा डॉ. कैलाश गहलोत द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रासीसर पुरोहितान, नोखा गांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर में दी जा रही सेवाओं एवं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी प्रकार समस्त ब्लॉक सीएमओ तथा अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया गया।

आरसीएचओ डॉ कल्पना डांगी ने बताया कि गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन, ऊंचाई, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस जांच के साथ-साथ पेट की जांच भी की गई। गर्भकाल की दूसरी एवं तीसरी तिमाही की पात्र गर्भवती महिलाओं को निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु मां वाउचर जारी किए गए। अनेक महिलाओं ने इन वाउचरों का उपयोग कर नि:शुल्क सोनोग्राफी सेवा का लाभ भी प्राप्त किया।

गौरतबल है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को मनाया जाता है। इस माह 18 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण यह दिवस 19 जनवरी को आयोजित किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *