बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस और फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऐसे में सब्जी मंडी के सामने पूगल रोड, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, एमएम ग्राउंड नत्थूसर बास और जवाहर नगर के पीछे, लोडा-मोडा बगीची के पास, नत्थूसर बास का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक
गणेश विहार कॉलोनी, गेमनापीर रोड, भैरुंजी मंदिर, चुंगी चौकी के पास, मालियों का मोहल्ला नत्थूसर बास नत्थूसर बास के पास का क्षेत्र प्रभावित होगा।
शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे कैश काउंटर
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 17 जनवरी शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) प्रात: 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।





