बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

चूरू के नवसृजित सैटेलाइट अस्पताल को वित्त वर्ष में बजट देने की मांग उठने लगी है। सोमवार को समस्या समाधान केंद्र संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री अश्वनी कुमार गहलोत के समक्ष अपनी बात रखी। अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने मंत्री को अवगत कराया कि गढ़ परिसर में नवसृजित सैटेलाइट अस्पताल के लिए 10 लाख रुपए का बजट पारित किया जाए।

उन्होंने बताया कि हालात यह है कि अस्पताल में मौजूदा स्टाफ के बैठने की सुविधा पर्याप्त नहीं है। अस्पताल भवन की छत बरसात में टपकती है। आवश्यक उपकरणों का अभाव है, टाॅयलेट सरीखी सुविधाओं की दरकार है, रोशनी का अभाव है।
यह बजट दिया जाए, मंत्री ने आश्वासन दिया है। इस दौरान सचिव प्रमोद शर्मा,कैलाश भाटी, प्रेम कुमार बगड़िया, पुरुषोत्तम सैनी,भवानी शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
Post Views: 17






