बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को रामां, रतनगढ़ कनवाल और केबिन ए व बी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डायमंड क्रॉसिंग, पॉइंट एन्ड क्रॉसिंग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबन्धक ने रामां स्टेशन का निरीक्षण किया और रामां स्टेशन पर गुड्स शेड का निरीक्षण किया उन्होनें गुड्स प्लेटफॉर्म, गुड्स ऑफिस, रेलवे कॉलोनी आदि का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने दौरे में रतनगढ़ कनकवाल स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर चल रहे गति शक्ति कार्यों का निरीक्षण किया। गति शक्ति यूनिट द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य, लॉन्गर लूप लाइन आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने दौरे में गुरु गोविंद सिंह रिफायनरी (HMEL) का निरीक्षण किया । उन्होनें अधिकारियों को सुरक्षा एवं संरक्षा के सम्बन्ध में विशेष दिशा- निर्देश दिए।
दौरे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) नीरज सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अंकुर झिंगोनिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक जयप्रकाश, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह सहित रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






