बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर स्टेशन (राजस्थान) की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। इसके लिए तेज गति से विकास कार्य चल रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार रेलवे की ओर से यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीकानेर स्टेशन पर 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आधुनिकता के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति का समावेश किया जा रहा है।


स्टेशन पर ये होंगे प्रमुख कार्य:-
-स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश पर भूतल सहित 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर लगभग 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर लगभग 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
– स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज( एक लालगढ़ के तरफ व एक देशनोक की तरफ)
-पार्सल और सिटी क्रॉसिंग के लिए पृथक से एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा।
– स्टेशन पर 77000 हजार यात्रियों को एक साथ यात्री सुविधा मिल सके, इस बात को ध्यान में रखकर अपग्रेडेशन किया जा रहा है।
-स्टेशन पर 24 एस्केलेटर लगायी जायेंगी तथा यात्री सुविधा हेतु 57 लिफ्टें लगायी जायेंगी।
– स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था,सुगम,निर्बाध एवं निरंतर तकनीकी रेल कार्यों के सञ्चालन के लिए 1200 KWP का सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा।इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए गए है।
-स्टेशन की 4 से 9 मंजिल तक की मंजिल व्यावसायिक कार्य हेतु उपलब्ध होगी, जिससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा।
-स्टेशन पर 36 मीटर चौड़ा (3530 वर्गमीटर) एयर कॉन्कोर्स एरिया का निर्माण किया जायेगा। यह एयर कॉन्कोर्स एरिया प्लेटफ़ॉर्म सहित स्टेशन बिल्डिंग के दोनों छोरों को मिलाएगा। इस एयर कॉन्कोर्स एरिया में 720 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही,वाणिज्यिक दुकानें होंगी,केफेटेरिया,एग्जिक्यूटिव लोउंज,फ़ूड कोर्ट,पर्यटक सूचना केन्द्र,वेटिंग हॉल आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
-इस स्टेशन का 126156 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तार होगा।
-स्टेशन पर बारात घर, ऑडिटोरियम, पार्सल,WI-FI CCTV,access control, vedio wall
इस प्रकार बीकानेर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन कार्य आगामी 50 वषों की यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर व ट्रेन इन्डिकेटर इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक आदि आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
स्टेशन परिक्षेत्र में सुगम आवगमन के लिए लगभग 16000 वर्ग मीटर में सड़क सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास व 15000 वर्ग मीटर में पार्किंग सुविधा विकसित की जाएंगी।
।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी,आवागमन सुगम होगा एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगर एवं मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आय बढ़ेगी ।
स्टेशन के पुनर्विकसित होने से पर्यटन,स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी एवं इसके सा ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस प्रकार स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।
गौरतबल है कि बीकानेर रेल मंडल पर 22 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं बीकानेर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन हो रहा है।





