बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बुधवार को बीकानेर–लूणकरणसर रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने धूलमेरा से लूणकरणसर तक पुश ट्रॉली के माध्यम से रेल पथ का निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार उपकरण, यूएसएफडी जाँच, रेल लाइन की कर्व (गोलाई) आदि तकनीकी मापदंडों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान फाटक संख्या 125 का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
गोविल ने कहा कि बीकानेर रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा मंडल स्तर पर सतत निरीक्षण एवं सुधार कार्य किए जा रहे हैं ताकि रेल सेवाएँ और अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आरामदायक बन सकें।

इस अवसर पर मंड़ल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता रणसिंह गोदारा, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित मंडल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
