बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से शनिवार को दीपावली को देखते हुए जीएसएस/ फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान रविवार सुबह 08:00 बजे से 11:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, गजनेर रोड, कोठारी के सामने डी.टी.आर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती, मोर पंख भवन सहित आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
दोपहर 03:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक

ट्रांसपोर्ट नगर का क्षेत्र रहेगा प्रभावित।
Post Views: 17
