बीकानेर : नहीं थम रहा है मिलावट का खेल, 178 टीन संदिग्ध मावा पकड़ा, जांच के लिए नमनू भेजे - Nidar India

बीकानेर : नहीं थम रहा है मिलावट का खेल, 178 टीन संदिग्ध मावा पकड़ा, जांच के लिए नमनू भेजे

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटखोर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। खासकर मिठाइयों में मिलावट का खेल चल रहा है। हलांकि स्वास्थ्य विभाग भी इन पर नकेल कसने के लिए हरकत में आ गया है, बावजूद इसके दूध, मावा, मसालों आदि में मिलावट की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने आज फलौदी से आई मावे की गाड़ी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी पर रोक कर 178 टीन संदिग्ध मावा जब्त किया है। इसमें  3,382 किलो मावा भरा था, जिसके 4 सैंपल, लेकर नमूनीकरण कार्रवाई की जा रही है।

दीपावली के त्यौंहारी सीजन के मद्देनजर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार 6 से 19 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीकानेर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए फलोदी से आए संदिग्ध 178 टीन मावा को पकड़कर नमूनीकरण शुरू किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तथा जिला कलक्टर  नम्रता वृष्णी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ओर से करमीसर रोड, मुरलीधर कॉलोनी पर सुबह 8 बजे फलोदी से आ रही एक पिकअप गाडी को रूकवाया गया। उक्त गाडी में 178 टिन पीपों में लगभग 3,382 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। पिक अप को जब्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक कार्यालय पटेल नगर ले जाया गया। वहां पर पिक अप के वाहन चालक द्वारा बताये अनुसार फर्म वाईज पीपों को अलग-अलग करवाया गया।

मौके पर चार फर्म के खाद्य कारोबारियों के उपस्थित होने पर कुल 4 नमूने लिये गये। शेष फर्म के खाद्य कारोबारकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, परन्तु कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया और ना ही सैंपल हेतु पहुंचे। इन शेष टिनों को कोल्ड स्टोर में एक दिन के लिये रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

संबंधित मावा फर्म्स को गुरुवार शाम 3 बजे तक के लिये नमूना देने बाबत पाबंद किया गया है। नियत समय पर उपस्थित नहीं होने पर मावे को जनहित में नष्ट कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लिये गये नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया गया है। जांच रिर्पोट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *