बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




आशापुरा सेवा समिति (पोकरण) ट्रस्ट की ओर से आशापुरा मन्दिर के सामने धर्मशाला में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय, भोजन, पानी और चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए समिति के सेवादार और खाद्य सामग्री के ट्रक शुक्रवार को रवाना किए गए। यह भंडारा आशापुरा मंदिर के सामने स्थित धर्मशाला में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा।
इस मौके पर सेवादारों के दल को ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास बिस्सा ने ध्वजा दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर गिरीराज बिस्सा,संयोजक राजकुमार बिस्सा,राम व्यास,मुकेश बिस्सा, गोपाल व्यास, आनन्द, देवाराम, प्रभू आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गिरीराज बिस्सा ने बताया कि मेले में चाय, पानी, भोजन, दवा आदि की व्यवस्था यात्रियों के लिए निःशुल्क रहेगी।
Post Views: 78
