देशभक्ति के रंग में रंगा जिला उद्योग संघ परिसर…




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
‘अपनी आजादी जो हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं, ऐ मेरे वतन के लोगों तुम याद करो कुर्बानी…मेरे देश की धरती सोना उगले , उगले हीरे मोती… मेरे देश की धरती सरीखे देशभक्ति गीतों स्वर लहरियां। पूरे माहौल में देशभक्ति का जज्बा साकार हो उठा।
अवसर था स्वाधीनता दिवस के पूर्व जिला उद्योग संघ में ‘इबादत इतिहास की… कार्यक्रम का। इसमें जेल के बैंड के कलाकारों ने अपनी गायिकी और अभिनय से सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। बैंड में शामिल बंदियों ने देशभक्ति से सजी ऐसी स्वर लहरियाें की प्रस्तुतियां दी, कि परिसर में हर शख्स देशभक्ति से सराबोर हो गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मनिंदर जीत सिंह बिट्टा (जिंदा शहीद) ने अपने खास अंदाज में कहा कि देश को आजादी दिलाने में हजारों लाखों शहीदों की शहादत का योगदान है न जाने कितने भारतीयों ने खुद को उत्सर्ग कर दिया तब जाकर के कहीं देश को स्वाधीनता नसीब हुई वर्तमान समय में अनेक चुनौतियां हैं आज चुनौतियों के साथ में आम भारतीय को राष्ट्रप्रथम की भावना के साथ में काम करना होगा।
हम जिस आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसे पाने के लिए लाखों भारतीयों ने अपनी जान की बाज़ी लगाई है और इसीलिए हम सबको आजादी के महत्व को समझना होगा । शहीद ए आजम भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु,अशफाक उल्ला खान, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पांडे,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे शहीदों ने हम सबको ब्रिटिश हुकूमत से लड़कर आजादी दिलाई। आज हम अपने शहीदों की शहादत को नमन करें और याद करें उनकी कुर्बानियों को जब उन्होंने हंसते-हंसते अपने सीने पर गोलियां खाई थी और फांसी के फंदे को चूम लिया था।
जलियांवाला बाग में न जाने कितने लोग शहीद हो गए यह बात जिला उद्योग संघ के सभागार में कहते कहते बिट्टा भावुक हो गए । बिट्टा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम यह सोच हमें अपनानी होगी और उसके लिए हमें चाहे कितने भी कष्ट क्यों न सहन करने पड़े हमें सहने होंगे । कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने स्वाधीनता दिवस के महत्व और हमारे शहीदों की शहादत के प्रति गर्व करने की बात की इस मौके पर राष्ट्रीय संत महा त्यागी सरजू दास जी महाराज ने भी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वाधीनता केवल मनुष्य का ही नहीं चराचर जगत में प्रत्येक प्राणी का स्थाई भाव होता है कि वह स्वाधीन रहना चाहता है ।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राजकुमार मीणा ने भी आजादी के अर्थ और उसके महत्व को रेखांकित किया तो ब्रह्म गायत्री विद्या आश्रम सागर के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज दाता श्री ने भी नगर निवासियों को शुभकामनाएं दी और इतिहास के इबादत करने की बात की इतिहास के पन्नों में जिन स्वाधीनता सेनानियों ने अथक कष्ट सहन करते हुए अपने प्राणों की आहुतियां दे दी उनके प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए की उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जिंदा शहीद के नाम से मशहूर मनिंदरजीत सिंह जी बिट्टा स्वाधीनता दिवस के पर्व पर हम सब का संबल बढ़ाने के लिए हमारे बीच में पधारे हैं, कार्यक्रम में नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश भक्ति का माहौल बना दिया। वही बीकानेर के गायक कलाकार एम रफीक कादरी ने भी देशभक्ति के गीत से सबको रोमांचित किया ।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले अलग-अलग क्षेत्र में नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले लोगों और संस्थाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में श्यामसुन्दर सोनी, नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, कन्हैयालाल बोथरा, महेश कोठारी, के के मेहता, हरिकिशन डागा, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, विनोद बाफना, राजेश लदरेचा, सुरेंद्र बांठिया, विनोद गोयल, सुशील बंसल, कालूराम परिहार,
अशोक गहलोत, पारस डागा, किशनलाल बोथरा, कमल बोथरा, राकेश जाजू, जे पी व्यास, सुरेश गुप्ता, राजकुमार पचीसिया, विजय चांडक, बनवारी शर्मा, संजय गोयल, कुंदन मल बोहरा, दिलीप रंगा, शिवरतन पुरोहित, अश्विनी पचीसिया, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, बलवंत डोगरा, किशन मूंधड़ा, टीकूराम चौधरी,
अरविंद चौधरी, मोहित करनानी, परताराम चौधरी, विनोद जोशी, विपिन मुसरफ, अभिमन्यू जाजडा, पियूष सिंघी, डूंगर प्रजापत, शुभम लड्ढा, गौरव मूंधड़ा, आर.के. जाजडा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया कार्यक्रम में सावन पारीक का विशिष्ट सम्मान किया गया । अतिथियों का आभार और धन्यवाद वीरेंद्र किराडु ने दिया ।
मेडिसिन विंग देख चकित हुए बिट्टा
श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है| किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है मैं बीकानेर के भामाशाहों को दिल से सलाम करता हूँ | मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा।
बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा | यह शब्द अन्तरराष्ट्रीय विरोधी संगठन के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग अवलोकन करते हुए कहे | एम एस बिट्टा ने मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा से वीडियो पर बात कर उनके द्वारा संभाग के मरीजों के हित में बनाई गई मेडिसिन विंग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया| मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारे आदर्श ट्रस्ट के ट्रस्टीयों जिनमें कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा एवं संतोष मूंधड़ा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं |
