बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




“भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, छोटी बहन को न भुलाना, ये त्येाहार खुशी का…फिल्मी गीत की यह पंक्तियां आज एक बार फिर से साकार हो उठी। अवसर था बहिन-भाई के अटूट रिश्तों के पावन पर्व रक्षाबंधन का।
त्योहार को लेकर सुबह से ही शहर में रौनक रही। इस बार भद्रा काल नहीं होने से दिनभर राखी बांधने का शुभ मुर्हूत रहा। खासकर छोटे बच्चों में राखी के पर्व को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।
बहिनों ने भाइयों की कलाई पर राखी का धागा बांधकर मुंह मीठा कराया, तो भाई ने बहिन की सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही उपहार भी भेंट किए। बाजारों में आज दिनभर चलह-पहल रही। वहीं रोडवेज बसों में भी बहिनों की भीड़ रही। सरकार ने महिलाओं के लिए इस बार दो दिन निशुल्क सफर का तोहफा दिया था। इसको देखते हुए दूसरे दिन भी बसों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी।

ऋषियों का किया पूजन, धरणीधर तालाब पर हुआ श्रावणी कर्म
रक्षा बंधन पूर्णिमा के अवसर पर कानू मंडल की ओर से धरणीधर तालाब पर ऋषियों के लिए के लिए श्रावणी कर्म किया गया। प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया पानी का कर्म धरणीधर तालाब पर रखा गया। इस दौरान हेमाद्रि संकल्प,ऋषि तर्पण, देव तर्पण, पंच गव्य ग्रहण आदि कर्म पंड़ित श्रीगोपाल ओझा के सान्निध्य में किया गया।
महायज्ञ में दी आहुतियां
तर्पण के बाद हर्षोल्लाव तालाब पर हवपन और ऋषि पूजन किया गया। इस दौरान यजमान के रूप में प्रशांत बिन्नाणी, इन्दु जोशी,केलाश जोशी्र चन्दु, रमेश रंगा सहित सर्व समाज के श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
पूजन-अभिषेक अनुष्ठान की पूर्णाहुति
गोकुल सर्किल स्थित पंडित मनमोहन किराडू की और से स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में सावन माह में चले अनुष्ठान की पूर्णाहुति आज हुई। इस अवसर पर ब्रह्मकालेश्वर महादेव का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस दौरान पंडित संदीप और बसंत किराडू के नेतृत्व में पूरे माह यहां पूजन-अभिषेक का अनुष्ठान चला। एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, शंकर शुभकरण गणेश, महेश, महावीर, राधाकृष्ण किराडू,आनंद व्यास, प्रहलाद, दयाशंकर पारीक, पवन,हरेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
