-पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही
-अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए 09 ड्रम और अवैध पेट्रोलियम पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
पांचू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पैट्रोलियम पदार्थ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारतमाला एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पांचू के पास रमेश कुमार पुत्र आशाराम,जाट उम्र 25 साल निवासी गोमावाली,
जिला श्रीगंगानगर, सुनिल कुमार पुत्र अमरचन्द जाट, उम्र 30 साल, निवासी गोमावाली श्री गंगानगर और दलीप कुमार पुत्र हेतराम जाट, उम्र 30 साल, निवासी गोमावाली श्रीगंगानगर के कब्जे से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए 09 ड्रम जप्त किए। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया।


यह टीम रही सक्रिय…
पुलिस की कार्रवाई में हिमांशु शर्मा उप अधीक्षक वृत नोखा, रामकेश मीणा उनि, गंगाराम सउनि, बलवानसिंह हैडकानि, लीलाराम, सुनिल कुमार कानि, अमित कुमार कानि शामिल थे।
