सुयश : बागवानी विशेषज्ञ डॉ.इंद्र मोहन वर्मा को मिलेगा विजय श्री अवार्ड, जयपुर में 26 को होगा समारोह - Nidar India

सुयश : बागवानी विशेषज्ञ डॉ.इंद्र मोहन वर्मा को मिलेगा विजय श्री अवार्ड, जयपुर में 26 को होगा समारोह

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

अन्तरराष्ट्रीय मंच और इंडो नेपाल समरसता संगठन की ओर से कारगिल विजय दिवस पर जयपुर में 26 जुलाई  को वियज श्री अवार्ड  समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें 25 राष्ट्रों का सान्निध्य रहेगा। कार्यक्रम में बागवानी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बीकानेर के बागवानी विशेषज्ञ डॉ.इंद्र मोहन वर्मा को विजय श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

वर्मा स्वामी केशवान्द्र कृषि विश्वविद्यालय में निर्देशक पद से सेवानिवृत्त है। इनके द्वारा जल उत्पादकता के मॉडल यानी वाटर प्रोडक्टिविटी मॉडल, वर्मी कंपस्टिंग फिश कल्चर प्रोडेकटड खेती फल व सब्जी उत्पादन नर्सरी प्रबंधन में सौ ग्रामीण बच्चों को एक साल तक नेशनल हार्टिकल्चर मिशन के तहत आवसीय प्रशिक्षण दिया था। वह देश, विदेश में स्वयं का व्यवसाय करते हैं। इनके कार्य को देखते हुए इन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद बागवानी सलहाकार के रूप में कृषि विश्वविद्यालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और जगनाथ विश्वविद्यालय में नियुक्ति दी गई।

वर्तमान में प्रधानमंत्री कौशल विकास मंत्रालय में सलाहाकार का कार्य कर रहे । वहीं देशभर में होने वाले पौधरोपण में पौधों के चयन के लिए नगर निगम, जिला परिषद और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इनसे सलाह लेती है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *