बिजनेस : अब एशियन पेंट्स का अत्याधुनिक शौरूम बीकानेर में भी खुला, मिलेंगे नए उत्पाद - Nidar India

बिजनेस : अब एशियन पेंट्स का अत्याधुनिक शौरूम बीकानेर में भी खुला, मिलेंगे नए उत्पाद

 बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकनेर में भी अब देश के ख्यातिनाम कंपनी एशियन पेंट्स का एक अत्याधुनिक स्टोर की शुरुआत हो गई है। चार दशकों से बहु-ब्रांड रंगों की विश्वसनीय आपूर्ति करने वाली प्रतिष्ठित धीरज ट्रेडिंग कंपनी ने शहर को एक नई पहचान देने के लिए वल्लभ गार्डन में नया शौरूम खोला है।

धीरज ट्रेडिंग कंपनी के संचालक धीरज झांब ने बताया कि बीकानेरवासियों के स्नेह और विश्वास से प्रेरित होकर इस अत्याधुनिक स्टोर को यहां शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि अब किसी भी नवीन टेक्सचर, वॉलपेपर अथवा रंग उत्पाद के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े। जैसे ही भारत में कोई नया उत्पाद लॉन्च होता है, वह अगली ही सुबह बीकानेर में भी उपलब्ध होगा, जिससे हमारा शहर अब महानगरों के समकक्ष पेंटिंग समाधानों की दुनिया में मजबूती से कदम रखेगा।

धीरज ट्रेडिंग कंपनी न केवल ग्राहकों से, बल्कि बीकानेर से जुड़े 5000 से अधिक पेंटर भाइयों से वर्षों से जुड़ी हुई है। कंपनी इन सभी पेंटर्स को नवीनतम उत्पादों पर निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी, ताकि वे अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से हर घर को उत्कृष्ट फिनिश के साथ सजाने में सक्षम हों।

स्टोर की सबसे विशिष्ट विशेषता हैं कलर कंसल्टेंट  दिव्या कछावा, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे हर ग्राहक को उनके घर की दीवारों के अनुरूप सर्वोत्तम रंग संयोजन और फिनिश के चयन में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें। अपने सपनों का घर साकार करने की दिशा में यह सेवा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

इसके साथ ही, स्टोर में वर्चुअल रियलिटी चश्मे और एडवांस्ड विज़ुअलाइज़ेशन सॉफ़्टवेयर की सुविधा उपलब्ध है, जिसकी सहायता से ग्राहक अपने चयनित रंगों, टेक्सचर्स और वॉलपेपर का 3डी आभासी पूर्वावलोकन देख सकते हैं — जिससे निर्णय लेना अब और भी आसान, सटीक और आत्मविश्वासपूर्ण हो गया है।

यह शोरूम केवल एक लक्ज़री नहीं, बल्कि आने वाले समय की आवश्यकता है। जहां स्थापत्य विशेषज्ञों, निर्माणकर्ताओं, ठेकेदारों और पेंटरों के लिए सभी प्रकार के पेंट्स, टेक्सचर्स, वॉलपेपर और वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस की व्यापक श्रृंखला एक ही छत के नीचे सुलभ है।

झांब ने कहा इस स्टोर की सफलता बीकानेर के अन्य पेंट व्यापारियों के लिए प्रेरणा बने और हम सब मिलकर बीकानेर के हर कोने तक उत्कृष्ट सेवा पहुंचाएं यही हमारी कामना है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *