बीकानेर, चूरू, निडर इंडिया न्यूज।




चूरू शहर में गढ़ परिसर स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल ( सैटेलाइट अस्पताल ) में बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाजसेवी सत्यनारायण व्यास और हेमंत मुदगल का अस्पताल प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया।
समस्या समाधान केंद्र के उपाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया कि समाजसेवी सत्यनारायण व्यास ने अस्पताल में 9950 रूपये की लागत से ब्लड प्रेशर मशीन, दो पंखे, एक काउंटर, एक कुलर, पानी की पाइप लाइन फिटिंग कराई। वहीं समाजसेवी हेमंत मुदगल ने 18000 रूपये की लागत से लेजर प्रिंटर भेंट किया। साथ ही प्रमोद शर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय आत्माराम गुरु की स्मृति में दो पंखे अस्पताल को भेंट किए।
इस अवसर पर डॉ.ओमप्रकाश धानिया ओर डॉ.मूमल ने कहा कि अस्पताल में भामाशाहों लगातार सहयोग कर रहे हैं। ताकि मरीजों को भी परेशानी नहीं हो, ऐसे संसाधन मुहैया करवा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ.गीता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव सिंह राजावत, नर्सिंग अधिकारी वंदना कुमारी, बाल किशन, नर्सिंग अधिकारी सद्दाम हुसैन, सपना मीणा, विकास मीणा, विद्याधर शर्मा आदि मौजूद रहे।
