बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत मंगलवार को उड़सर गांव में आयोजित शिविर रिड़मलसिंह के लिए राहत लाया। विद्युत पोल से जुड़ी उसकी समस्या का समाधान तत्काल हो गया तो उसने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
रिड़मलसिंह पुत्र फूससिंह ने शिविर में पहुंचकर आवेदन किया और अपने खेत में 11 केवी लाइन के तार नीचे होने के कारण खेत में दो अंडरलाइन पोल लगवाने का आवेदन किया।
शिविर प्रभारी तहसीलदार कृष्णपाल सिंह ने इसकी जांच करवाई तो समस्या सही पाई गई। उन्होंने अंडरग्राउंड पोल लगाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और सहायक अभियंता जसरासर की भंडार शाखा से दो करवाए और शिविर के दौरान ही अंडरलाइन पोल लगवाकर तार सही करवा दिए।



Post Views: 43
