बीकानेर : उत्तराखंड की यात्रा के लिए 19 को रवाना होगा दल, डा.सुषमा बिस्सा करेगी नेतृत्व - Nidar India

बीकानेर : उत्तराखंड की यात्रा के लिए 19 को रवाना होगा दल, डा.सुषमा बिस्सा करेगी नेतृत्व

केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ, माणा गांव, सोन प्रयाग सहित क्षेत्रों में करेंगे भ्रमण

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी और हिमालय परिवार के तत्वावधान में एक दल 19 मई को उत्तराखंड की यात्रा पर निकेगा। सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में 40 सदस्यीय यह दल बीकानेर से रवाना होगा। इसमें बीकानेर के अलावा जयपुर, बहरोह सहित कई स्थानों के सदस्य भी शामिल होगें। हिमालय परिवर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि दल के सदस्यों के साथ एक बैठक जवाहर नगर में आयोजित की गई। इस दौरान यह निर्णय किया गया कि  रेल मार्ग से हरिद्वार-़ऋषिकेश होकर केदानाथ के लिये प्रस्थान करेंगे । हऱिद्वार से सीतापुर/ सोनप्रयाग होकर केदारनाथ जाएगें। रात्रि विश्राम के बाद केदारनाथ से वापसी में सोनप्रयाग रात्रि विश्राम होगा । सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जाएगें और रात्रि विश्राम बद्रीनाथ किया जाएगा।

लौटते समय दल घाघरिया, जोशीमठ होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा । बद्रीनाथ से देश के अंतिम गांव माणा जाने का भी प्रस्ताव सामने आया। दल में आरती यादव, अनामिका व्यास, आनंद शर्मा, आंचल मानवी, भुवनेश यादव, देवेश सोनी, धु्रवक, गंगा यादव, हितार्थ, जान्हवी सोनी, कविता यादव, लता शर्मा, मीनू सोनी, नीलू सोनी, नीलम जोशी, ओजस्वी बिस्सा, पवन जाखड़, प्रसून्न सोनी, प्रेमलता शर्मा, रचना चौधरी, राजेश जोशी, रोहिताश्व बिस्सा, शिवप्रकाश शर्मा, सुमन मारू, सुनिता महर्षि, तनुज शर्मा, वेदांश शर्मा, वीणा यादव, विजय मारू व विमला खत्री शामिल है ।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *