कोलकाता, बीकानेर।
कहते है अलहदा जीवन शैली के धनी बीकानेर के वाशिंदें जहां भी रहते है, वहां अपनी संस्कृति की छठा बिखरते हैं। फिर चाहे कोई सा पर्व-त्योहार क्यों न हो,बीकानेरी प्रवासी अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर कोलकाता महानगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
जहां कलाकार स्ट्रीट में प्रवासियों ने विधवत रूप से चंग का पूजन किया और धमाल गीतों की स्वर लहरिया छेड़ी। एक दूसरे के माथे पर गुलाल से तिलक लगाया। मां सरस्वती का वंदन कर प्रसाद का वितरण किया। बीकानेरी होली विश्वविख्यात है, ऐसे में प्रवासी भी बड़े हर्षोल्लास से यह पर्व मनाते है। इसी कड़ी में चंग पर धमाल मचाते हैं।
बंग भूमि कोलकाता में रविवार को माघ माह की बसंत पंचमी के दिन बड़ा बाजार के कलाकार स्ट्रीट में पूनम रंगा के नेतृत्व में बीकानेर से आए विजय व्यास ने परंपरागत तरीके से चंग पूजन किया। प्रवासियों ने गणेश पूजन कर धमाल गीतों का आगाज किया। इस अवसर पर किशन पुरोहित, भगवानदास रंगा,विनय पुरोहित, विट्ठल आचार्य, महेश हर्ष, मदन हर्ष, दामोदर व्यास, दाऊ लाल कोठारी, गोविंद चौबे, जगदीश हर्ष सहित प्रवासी शामिल हुए।