बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2. वृंदावन फेज 1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, हिमतासर कृषि, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी आदि का क्षेत्र।
यहां सुबह 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक
शिव वैली, चौधरी कॉलोनी, रोड न. 5. जैन कॉलेज के पीछे का क्षेत्र।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पोलोटेक्निक कॉलेज एवं मिलन ट्रेवल्स के आस-पास का क्षेत्र।
सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
मुक्ता प्रसाद सैक्टर 9-10. कृष्णा पेट्रोल पंप, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुक्ता प्रसाद डिस्पेन्सरी के पास आदि का क्षेत्र।
सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
सुभाषपुरा, चूना भट्टा के पास, रेलवे लाइन के पास, शिव मंदिर के पीछे, नाइयो की मस्जिद के पास, विजया बैंक के पास, एम.एस. हॉस्टल के पास, भुट्टो का बास आदि का क्षेत्र।