क्राइम राउंडअप : आंखों में मिर्च डालकर लाठी से पीटा, धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप, महिला के घर में घुसकर गाली-गलौच किया, मेला मैदान से बाइक चोरी... - Nidar India

क्राइम राउंडअप : आंखों में मिर्च डालकर लाठी से पीटा, धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप, महिला के घर में घुसकर गाली-गलौच किया, मेला मैदान से बाइक चोरी…

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीते 24 घंटे में जिले के थानों में मारपीट, धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें बाइक चोरी का मामला भी सामने आया है। यहां संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा है।

आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट

नया शहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी नत्थूसरबास, मालियों का मोहल्ला निवासी गिरधारी सांखला (भूतनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष) ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि एक जनवरी को भूतनाथ मंदिर के पास, करमीसर तिराहा पर दुर्गाशंकर, शिवप्यारी, घनश्याम, धनसुखा, एकता, प्रियंका सहित ने परिवादी और उनके साथियों की आंखों में मिर्च डालकर लाठी डंडों से मारपीट की व ट्रस्ट की जमीन किया और दीवार तोड़ दी।

घर में घुसकर गाली-गलौच का आरोप

बोथरा कॉम्पलेक्स, मॉर्डन मार्केट के समीप रहने वाली परिवादिया जयश्री राठौड़ पुत्री जितेन्द्र सिंह ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 5 जनवरी को रात आठ बजे अभय सिंह ने उनके घर में जबरन प्रवेश कर गाली-गलौच किया, धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज  कर जांच शुरू की है।

धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप

सदर थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है। उदयरामसर निवासी 76 वर्षीय दीनदयाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि रामलाल, धार्माराम, साहबराम और औंकारमल ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसका इस्तेमाल करते हुए चंद्रकला यादव और अरुण यादव के साथ धोखाधड़ी करते हुए 29,00000 रुपए हड़प लिये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

मेले की पार्किंग से बाइक चोरी

सार्दुल क्लब मैदान में चल रहे मेले में आने वाले लोगों के लिए वाहन चोर सिर दर्द बने हुए है। ताजा मामला मुरलीधर व्यास नगर निवासी अवधेशसिंह चारण ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल 4 जनवरी को सार्दुल क्लब मैदान में चल रहे मेले की पार्किंग में खड़ी थी, जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *