बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




स्वतंत्रता सेनानी जीवन लाल डागा की 11 वीं पुण्य तिथि डागा चौक स्थित उनके पैतृक निवास के आगे मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
उनके दत्तक पुत्र श्याम सुन्दर ने डागा के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में डागा की भागीदारी का स्मरण किया। उन्हें शिक्षा का पक्षधर बताया। कार्यक्रम में पंड़ित दुर्गादत्त व्यास, गिरधर तंवर, मुकनाराम चौधरी,मनमोहन पुरोहित, उमेद चावल, मुकेश चोधरी, आनंद सारस्वत, गोपाल चांडक, बाबूलाल जाजड़ा, मदन सेवग, कमल कल्ला, रघु पारीक, सुंदर लाल करनानी, उमा देवी, राधिका, मदन लाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Post Views: 169
