बीकानेर्,निडर इंडिया न्यूज।




घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग करना भारी पड़ रहा है। अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के चलते रसद विभाग की टीम ने आज कार्रवाई की।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागूराम महला ने प्रवर्तन निरीक्षक राहुल गुलानी के साथ श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में रूपेश मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण किया। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि दुकान के ऊपर बने मिठाई कारखाने में मिठाई बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पाया गया।
इस पर दुकान मालिक गोर्धन दास थदाणी से 3 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर सिलेंडरों को श्रीडूंगरगढ़ इंडेन गैस एजेंसी में रखवाए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3, 4, 5 व 7 के तहत कार्रवाई की गई है और उसके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग होता दिखाई दे तो कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचित करें जिससे नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके तथा शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।


