बीकानेरNidarindia.com सावन माह में भगवान शंकर के पूजन का विशेष महत्व है। इस माह में जहां शिव मंदिरों में अभिषेक पूजन चल रहे हैं, वहीं कई स्थानों पर सामूहिक रूप से पार्थिव शिव लिंग निर्माण के अनुष्ठान चल रहे हैं।
शास्त्री नगर स्थित डुप्लेक्स कॉलोनी में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अनुष्ठान चल रहा है। श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव छाया गुप्ता के अनुसार हनुमान मंदिर में पुजारी आसू महाराज के सान्निध्य में पंडित अरुणकृष्ण व्यास के आचार्यत्व में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।
इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में महिलाएं भी भागीदारी निभा रही है। मंदिर में शनिवार सुबह 10:00 बजे पंचामृत से हनुमानजी का अभिषेक किया जाएगा। इसमें समिति के डॉ.राकेश गुप्ता, सचिन गुप्ता, डॉ.आरपी गुप्ता, कुणाल कोचर सहित गणमान्य शामिल होंगे।
Post Views: 69