जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
राजस्थान में भारी बारिश ने ट्रेनों के ब्रेक लगा दी है। कई रुटों पर रेल यातायात प्रभावित है। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द, तो कइयों को आंशिक रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
ट्रेन संख्या 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा स्पेशल आज रद्द की गई है। वहीं ओसियां और तिंवरी रेलवे स्टेशनों के बीच अत्यधिक जलभराव हो गया है। इस कारण रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में रोक दिया गया है। इसके अलावा साबरमती एक्सप्रेस और रूणिचा स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन भी आज रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04873, जोधपुर-आशापुरा गोमट स्पेशल आज रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04874, आशापुरा गोमट-जोधपुर स्पेशल आज रद्द रहेगी।
यह आंशिक रद्द ट्रेन
ट्रेन संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल आज जैलसमेर से प्रस्थान की है, वह रामदेवरा स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रामदेवरा-जोधपुर के बीच मेंआंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी स्पेशल आज रामदेवरा से प्रस्थान की है, वह ओसियां स्टेशन तक ही जाएगी। अर्थात् यह रेलसेवा ओसियां-भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन आज परिवर्तित मार्ग पर फलोदी, बीकानेर, रतनगढ़, और चूरू होते हुए काठगोदाम जाएगी।