बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
एक थार जीप और एक बोलोरे गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दो लोगों ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पहला मामला : सुनारों की बगीची के पीछे रहने वाले फिरोज खान ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 23 फरवरी को कचहरी परिसर में पवन कुमार से ठिया पुत्र विमल कुमार, निवासी जैन मंदिर के पास, गंगाशहर ने उनकी बोलेरो गाड़ी को खुर्द-बुर्द कर दिया।
दूसरा मामला : धोबी तलाई निवासी यतिन्द्र गौड़ पुत्र भानु प्रकाश गौड़ ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि पवन कुमार सेठिया पुत्र विमल कुमार ने कचहरी परिसर में 16 अगस्त 2023 से 28 जून 2024 तक में महेन्द्रा थार जीप को खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 51