बीकानेर, nidarindia.com
बीकानेर शहर में आज मौसम ने पलटा खाया। सुबह से दोपहर तक धूप-छांव की स्थिति बनी रही। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। दोपहर को तल्ख धूप ने गर्मी का अहसास कराया लेकिन शाम पांच बजे बाद आसमान से राहत की बोछारें बरसी तो मौसम खुशनुमा हो गया।
हलांकि महाराजा गंगासिंह विश्विवद्यालय, अंसल कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में थोड़ी तेज बोछरें हुई। लेकिन कहीं हल्की मध्यम, कहीं बूंदाबांदी हुई। फिर भी सड़कें तरबतर हो गई। गर्मी से निजात मिली। गौरतलब है कि बीते दिनों से एक आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। रविवार को भी गर्मी का अहसास रहा। शाम तक उमस रही। सोमवार को मेघगर्जना के साथ हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। बारिश के साथ ही शहर में नमकीन की दुकानो पर शौकिनों की भीड़ जुटने लगी।
Post Views: 92