बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा विभाग में कार्यरत संस्थापन अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही डीपीसी जारी होगी। इस संबंध में शुक्रवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपनिदेशक( प्रशासन ), वित्तीय सलाहकार और स्टाफ आफिसर के समक्ष रोष जताया था।
इस दौरान स्टाफ ऑफिसर ने अवगत कराया कि शिक्षा प्रशासन और संस्थापन अधिकारियों,प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी के लिए वरिष्ठता,पात्रता सूची दो-तीन दिन में प्रकाशित कर दी जाएगी।
आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक केडर रिव्यू पदों को जारी करने में हो रहे विलम्ब पर वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा के समक्ष भी आक्रोश जताया था। वित्तीय सलाहकार ने बताया कि सोमवार को जयपुर में शिक्षा निदेशक के समक्ष संघ की मांग रखी जाएगी और आदेश शीघ्र जारी करने का प्रयास किया जाएगा।