बीकानेरNidarindia.comदाल सहित खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू किए जाने की केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद व्यापारियों में रोष है। इसके विरोध में १६ जुलाई व्यापारियों ने देशव्यापी आह्वान पर दाल मिले बंद रखने का आह्वान किया है।
बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया ने बताया कि ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन की वीडियो कोफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के दाल मिलर्स की एक बैठक अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें यह निर्णय किया गया। व्यापारियों के अनुसार हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से आनाज, दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर 18 जुलाई से जीएसटी लगाने की घोषणा की गई है।
इसके विरोध में 16 जुलाई को देशभर के दाल मिल संचालक अपने प्रतिष्ठान एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से बंद रखेंगे। साथ ही यदि सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो आगे आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार का यह निर्णय खाद्यान व दलहन व्यापार के लिए सही नहीं है, ना ही यह किसानों व आमजन के लिए हितकर है। ऐसे में सभी दाल मिलर्स ने यह भी निर्णय लिया है कि सभी अपने अपने जिले के जिलाधीश के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।