क्राइम : हथियारों का जखीरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : हथियारों का जखीरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोढ़ा गैंग के सरगना को ्हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। साईबर सैल व पुलिस थाना नोखा की हुई इस संयुक्त कार्रवाई में सोढा गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा और उसकेे साथी सवाईसिंह को 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन व 40 कारतुस के साथ नोखा के पांचू पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त श्रवणसिंह सोढा ने बताया की सभी अवैध हथियार मध्प्रदेश से लाए गए थे।

संभाग में बड़ी वारदात करने की फिराक…

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर व जोधपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त श्रवणसिंह सोढा पर गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश व राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुल 24 प्रकरण दर्ज है।

बताया जा रहा है कि श्रवण सिंह सोढा को छ: माह पूर्व 4 हथियारों के साथ चूरू पुलिस ने डकेती की योजना में गिरफ्तार किया था। वह 15 दिन पहले ही आया था, अंतरिम जमानत से फरार हो गया था। बीकानेर जिले में श्रवण सिंह सोढा अपने साथियों के साथ मिलकर शराब व्यवसायियों को डराना, धमकाना व विरोधी गैंग के खिलाफ मर्डर करने की प्लानिंग कर रखी थी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानो के तहत आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज किए गए है। इनसे गहनता के साथ पूछताछ, की जा रही है, बीकानेर शहर मे और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना पुलिस जता रही है।


यह है प्रकरणों का विवरण…

पुलिस के अनुसार श्रवणसिंह सोढा पुलिस थाना नयाशहर में 23 अप्रेल को 15 दिन की अंतरिम जमानत लेकर आया था जिसको 07 मई 2024 को वापस बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में उपस्थिति देनी थी। लेकिन उसने बड़ी वारदात करने के लिए जेल के अन्दर अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं करवाकर जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, बालोतरा व मध्यप्रदेश आदि में फरारी काटने लगा।

उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गंभीरता से लिया व बीकानेर पुलिस को उक्त मुल्जिम को पकडऩे के लिए निर्देश दिए। सूचना के अनुसार बीकानेर व आस-पास के जिलों में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था, पुलिस को श्रवणसिंह सोढा को समय पर पकडकर पुन: जेल में पहुंचाना अत्यन्त आवश्यक था। ताकि सोढा गैंग कोई भी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सके। जिला पुलिस की साईबर सैल को एक विश्वनीय सूचना मिली की सोढा गैंग का मुखिया श्रवण सोढा व उसका साथी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार लाए है। इस सूचना पर साईबर सैल व नोखा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।

्रइस टीम की रही भूमिका :

तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में प्यारे लाल शिवराण, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट सुपरविजन में आदित्य काकडे आईपीएस (प्रो.) थानाधिकारी नोखा, हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा, दीपक यादव सउनि की टीम को अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर सैल को इतला मिली की सोढा गैंग का मुखिया श्रवण सोढा हाल ही के दिनों में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बीकानेर आया है।

अपनी गैंग के लडको को हथियार मुहिया करवा रहा है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। सोढा गैंग से जुड़े कई लोगो के पास अवैध हथियार है। ये कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है, जिस पर साईबर सैल की ओर से उक्त विश्वनीय सूचनाओं को तस्दीक की गई। इसके आधार पर तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशों की पालना करते हुए सूचना के अनुसार बीकानेर जिले में बडी मात्रा में अवैध हथियार बाहर से लाये गये है। वही 20 मई को साईबर सैल व पुलिस थाना नोखा को तकनिकी व आ-सूचना से इनपुट मिला की नोखा के पांचू पुलिया के पास श्रवणसिंह सोढा व उसका साथी सवाईसिंह के रूके हुये की सूचना मिली व उनके पास बडी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा होने की पूर्ण संभावना है।

उक्त विश्वनीय आ सूचना को साईबर सेल व नोखा पुलिस के द्वारा गंभीरता से लेते हुए तस्दीक की गई तो, सूचना सही होने पर नोखा पुलिस के सहयोग से मुखबीर के बताये अनुसार नोखा के पांचू पुलिया के पास दबिश दी गई।

तब मौके पर संदिग्ध लडके मिले जो पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगे तो पुलिस थाना नोखा की टीमों ने पीछा कर वही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों का नाम-पता पूछा तो एक शख्स ने अपना नाम श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह सोढा उम्र 27 साल जाति राजपूत निवासी भलूरी पुलिस थाना बज्जू बीकानेर बताया व दूसरे ने अपना नाम सवाईसिंह पुत्र भोमसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण बताया, जिस पर उक्त दोनो संदिग्ध शख्सों की तलाशी लेने पर उनके पास कुल 11 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जिन व 40 कारतुस मिले। जिस पर श्रवणसिह सोढा के खिलाफ आर्म्स एक्ट पीएस नोखा व सवाईसिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट पुलिस थाना नोखा में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *