बीकानेरNidarindia.com
चैन स्नेचिंग, नकबजनी और चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हरकत में आ गई है। कोटगेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है।
यह मामला : विकास शर्मा नामक परिवादी ने चार मई को कोटगेट थाने में इस संबंध में एक रिपोर्ट लिखवाई थी उनकी माताजी सुबह मंदिर जा रही थी इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनकी माताजी के गले मेें पहनी हुई चेन तो तोडक़र ले गए और गिरा कर चले गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा केे नेतृत्व में और वृत्ताधिकारी श्रवणदास संत के सुपरवीजन में कोटगेट थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने थाना स्तर पर टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने इस मामले में गोपेश््वर बस्ती निवासी धर्मेन्द्र पुत्र श्याम सुंदर सोनी, नायकों का मोहल्ला, चौखूंटी निवासी गोविन्द नायक पुत्र पप्पूराम को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि अन्य वारदातें भी खुल सकती है।
यह टीम रही सक्रिय…
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोटगेट पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, सोनू शर्मा, संजय, विजय कुमार, अमृतला, विनोद और अनिल कानि. ने सक्रिय भागीदारी निभाई।