बीकानेरNidarindia.com
नकल माफिया तुलछाराम के खास गुर्गे को जिला पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में साईबर सैल ने बडी कार्यवाही करते हुए 25 हजार रुपए के ईनामी वांछित मुल्जिम सुनील बिश्नोई को जोधपुर से दस्तयाब किया गया। फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार ईनामी अपराधी सुनिल बिश्नोई पुलिस थाना गंगाशहर व नयाशहर के अलग—अलग कुल 3 प्रकरणों में वांछित था।




गौरतबल है कि राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 में नकली विग लगवाकर नकल करवाने का प्रयास किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही यह आरोपी जयपुर, जोधपुर, फलोदी व गुजरात में फरारी काट रहा था। पूछताछ में कई खुलासे होने की पुलिस को आशंका है। बीकानेर पुलिस की साईबर सैल की और से जयपुर पुलिस के 5 हजार रुपए के वांछित ईनामी अपराधी अमरसिंह को भी दस्तयाब किया गया।
यूं हुई कार्रवाई…
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 में नकल प्रकरण में वांछित मुल्जिम सुनिल बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए दीपक शर्मा आई.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक, शहर जिला बीकानेर के सुपरविजन में साईबर सैल बीकानेर ने संदिग्ध की गतिविधियों पर निगरानी रख पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया। इसके बाद दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल के नेतृत्व में टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों व संदिग्ध स्थानों पर निगरानी रखते हुए गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की गई।


खास मुखबिर व तकनीकी सहायता से इनपुट पर टीम जोधपुर के लिए रवाना हुई। इस टीम के जोधपुर पहुंचने पर पता चला की उक्त ईनामी मुल्जिम सुनिल बिश्नोई महामंदिर थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है, उक्त इनपुट पर टीम महामंदिर थाना क्षेत्र पहुंचकर उक्त मुल्जिम सुनिल बिश्नोई को दस्तयाब किया गया। उससे गहनता से पूछताछ चल रही है जिससे नकल करवाने के नाम पर और कितने अभ्यार्थियों के साथ फ्रॉड किया है। बीकानेर पुलिस की सजगता व तत्परता व कार्य निपुणता की वजह से एक बहुत बडे फर्जी नकल गिरोह का भंडाफोड किया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में नकल माफिया तुलछाराम कालेर, महेन्द्र कुमार ओझा, मनोज कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका था।
यह टीम रही सक्रिय…
समरवीर सिह उनि थानाधिकारी गंगाशहर, दिलीपसिंह सउनि साईबर सैल, दीपक यादव हैडकानि, भूपेन्दसिंह हैडकानि, राजुराम हैडकानि, देवेन्द्र कानि, श्रीराम कानि, सूर्यप्रकाश कानि उक्त टीम ने कडी मेहनत व लगन से कार्रवाई की गई।
