बीकानेरNidarindia.com
रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आज एक प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें अतिथि के तौर पर भारत सरकार के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर शामिल हुए। विदेश मंत्री के साथ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व पश्चिम दिल्ली सांसद साहिब सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।




सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध नागरिक, इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, नर्सेज, सामाजिक संस्था संचालक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, स्कूल संचालक, पूर्व सैनिक, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सहित प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।
इस मौकेे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वो दिल्ली से से देख रहे हैं कि सिलीगुड़ी हो दुबई, बीकानेर वाला हर जगह पर है, आप सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है आप सब जगह है। पर्यटन में बीकानेर का कैमल फेस्टिवल पूरी दुनिया में ख्याति रखता है। बीकानेर का महत्व बीकानेर की कूटनीति में भी है 100 साल पहले विश्व महायुद्ध जब खत्म हुआ उसमे भारत की तरफ से एक ही हस्ताक्षर था वो बीकानेर का था, सौ साल पहले वहां जाना और अपनी बात रखना बड़ी बात है।
आपके लिए गौरव की बात है। बीकानेर इतने साल से देश को अपना योगदान दे रहा है, उन्होंने कहा कि बीकानेर आगे भी अपना योगदान देगा । बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की सराहना करते हुए कहा संसद आज बीकानेर के लाडले सांसद अर्जुनराम मेघवाल की तैयारी से चलता है। उनका संसद में बहुत सम्मान है जब अर्जुनराम मेघवाल संसद में अपनी बात रखते है तब पूरी संसद उनकी बात बड़े सम्मान से सुनती है। बीकानेर की बात करते हुए कहा में यहां से लगता है लोगों ने अपना मन बना लिया है ये चुनाव एक विषय पर मोदी की गारंटी पर है।


प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को सबने देखा है, यह विश्वास है। देश की सीमा में बीते चार साल से चीन ने दबाव डालने की कोशिश की, उस समय लोक डाउन में थे, भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जी-20 में हमारी अध्यक्षता रही 100 देश को वेक्सिन और 125 देशों को दवाइयां भारत ने भेजी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया हैरान है 100 करोड़ लोगो का मतदान कितनी आसानी से कितनी सफलता से करवा रहे हैं, हमे मानना चाहिए कि सुशासन हो या चुनाव पूरी दुनिया पर हमारा प्रभाव है।
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा हमारे देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है चुनाव। आज हमने अपनी उड़ान को ऊंचा कर दिया है और हमारे सामने आसमान भी ऊंचा है। आज घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे हंै देश को लूट नहीं पा रहे है। अगर 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाले आज एक होकर लड़ रहे है।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और विदेश मंत्री जयशंकर की नीतियों से भारत आज विश्वामित्र के रूप में उभर रहा है । विदेश मंत्री जयशंकर पर्दे के पीछे देश का महत्वपूर्ण काम करते है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री का बीकानेर से नाता है, ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत हमारे यहां 50 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से आए थे जिसकी तारीफ हमारे बीकानेर सांसद सेवा केंद्र में हुई थी, कतर में जिनको फांसी की सजा सुनाई उनको सकुशल भारत लाने का काम इनके नेतृत्व में हुआ।
वर्ष 2023 में जब सूडान संकट आया था तब ऑपरेशन कावेरी के तहत हमारे देश के लोगों को सकुशल भारत में लेकर आए थे। उन्होंने कहा इस शहर की विशेषता है ये शहर रसगुल्ले की तरह मीठा भी है और भुजिया की तरह तीखा भी है। यहां छोटी काशी का भाईचारा है, अपनत्व है अर्जुनराम मेघवाल ने विदेश मंत्री से पासपोर्ट ऑफिस की बीकानेर में मांग की जिसको एस जय शंकर ने अपने संबोधन में सहमति देते हुए कहा यह बात कैसे टाल सकते है। गायक अली गनी ने पधारो म्हारे गीत से एस जयशंकर का स्वागत किया।
आज के प्रबुध्जन सम्मेलन में चित्रकार महावीर स्वामी, रवि गहलोत, आदित्य कुलरिया, बसंती हर्ष ,ओम प्रकाश साहू, पेंटर पृथ्वी, शिक्षाविद सुभाष स्वामी, आर्किटेक्चर आरके सुथार, उद्यमी राजेंद्र अग्रवाल, डीपी पचीसिया, सुधीर भाटिया, एडवोकेट नारायण चोपड़ा, सोहनलाल बेद, आरके दास गुप्ता, कन्यालाल बोथरा, डॉ.नीलम जैन, परमजीत बोहरा, जयचंद लाल डागा, विनोद गोयल, नरेश चुग, अनुराधा जैन, डॉक्टर, सी सचदेवा, डॉक्टर हेमंत दगा, मनीष बाफना, लक्ष्मण मोदी, डॉ नितिन गोयल, शिवचरण शर्मा, राकेश माथुर, देवेंद्र जैन, शशिकांत अग्रवाल, राकेश रावत, बीके मोदी, सिद्धार्थ डागा, विनय दगा, अंकित बाफना, जुगल राठी, एमएल वर्मा, कर्नल मनोहर सिंह, कर्नल राजेंद्र सिंह बीका, कर्नल देवी सिंह राठौड़, कर्नल दिग्विजय सिंह, कर्नल पीएस राठौड़, कर्नल जीवन शर्मा, कर्नल महेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, पाक विस्थापित चंदन सिंह सोडा, कमल सिंह, सवाई सिंह, लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह, कैलाश दान, सुरेश स्थान, प्रेमदान चरण, आनंदगढ़ श्रीराम चरण, भूर सिंह, शैतान सिंह, देवी लाल मेघवाल, हरबंस सिंह, दौलत सिंह सहित नागरिक शामिल हुए।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत…
विदेश मंत्री एस जयशंकर का बीकानेर आगमन पर नाल हवाई अड्डे पर देवी सिंह भाटी, सुमित गोदारा, सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, बिहारीलाल विश्नोई, सुशीला कंवर राजपुरोहित, विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने स्वागत किया।
