जयपुरNidarindia.com एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई की ओर से बुधवार को झालावाड़ में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक भू-अभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार कार्यवाई में संगीता कुमारी, हाल भू-अभिलेख निरीक्षक (रिजर्व) तहसील पिड़ावा जिला झालावाड़ को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनकी जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने और जमीन की पेमाईश कराने की एवज में संगीता कुमारी भू-अभिलेख निरीक्षक (रिजर्व) ने 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान परेशान कर रहा था। इस पर झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने तहसील कार्यालय पिड़ावा में ट्रेप की कार्रवाई की। गौरतलब है कि निरीक्षक ने परिवादी से पांच हजार रुपए की राशि पूर्व में ही ले ली थी।