बीकानेरNidarindia.com
वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है। नाले उफान मार रहे हैं। हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को नगर निगम की महापौैर सुशीला कंवर राजपुरोहित वार्ड 43 में पहुंची। जहां पर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था देखकर नाराजगी जताई।
महापौर ने मौके से ही नगर निगम आयुक्त को फोन लगाकर शीघ्र ही हालात सुधारने और संबंधित जमादार को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश भी दे दिए। क्षेत्र के लोगों ने महापौर को अवगत कराया कि कचरे के ढेर लगे है, नाले-नालियां कचरे से अटे है। नियमित रूप से सफाई होती ही नहीं है।
एक्शन मोड पर निगम…
दो दिन पहले शहर ही सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम में की गई मेगा बैठक हुई थी। इसके बाद आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एक्शन मोड पर नजर आई। सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने वार्ड 43 में जब अचानक पहुंची, तो वार्ड के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। महापौर ने पैदल वार्ड का मुआयना करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने सफाई को लेकर अव्यवस्था और कचरे से अटे नालों की स्थिति को देखकर महापौर ने नाराजगी जताई।
महापौर ने अपने निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों से बात भी की। स्वच्छता निरीक्षक को पूरे नाले और पूरे मार्ग की सफाई कर तुरंत प्रभाव से कचरा उठवाने के निर्देश दिए। महापौर ने इस दौरान खुले में पड़े कचरे को लेकर आमजन से समझाईश भी की। महापौर ने घर घर कचरा संग्रहण को लेकर चल रही व्यवस्था का समुचित उपयोग करने एवं खुले में कचरा ना डालने के लिए सभी स्थानीय निवासियों से अपील की। महापौर ने कहा कि इसी तरह वार्डों के औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा। सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी कार्मिक की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान पार्षद माणक कुमावत, स्वच्छता निरीक्षक संजय घारू, पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य, जेपी व्यास, मुकेश ओझा, चोरूलाल सुथार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।