बीकानेरNidarindia.com
सरे राह फायर करने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी खतुरिया कॉलोनी निवासी तपेश सारण पुत्र प्रहलाद राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि ८ नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एनडीपीस स्कूल के पास जस्सूसर गेट के अंदर अपने दोस्तों के आने का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर माधव पारीक और एक अन्य युवक आए। आरोप है कि इस बीच माधव पारीक ने परिवादी को जान से मारने की नियत से दो फायर किए। परिवादी नीचे झुक गया, इस कारण बच गया, अन्यथा फायर उसकी छाती पर लग जाता। दूसरा युवक बाइक चला रहा था। परिवादी ने पुलिस को बताया कि जाते समय माधव पारीक ने धमकी दी कि आज तो बच गया, आईन्दा जिन्दा नहीं छोडूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज जांच एसआई सुभाषचंद को सौंपी है।
Post Views: 330