बीकानेरNidarindia.com
पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर धनतेरस को सावे के सभी कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित की जाएगी। इसको लेकर शनिवार को कीकाणी-लालाणी व्यास जाति के लोगों ने काबिना मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला, समाज सेवी दिलीप जोशी सहित गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया।






इस मौके पर मक्खन व्यास, बल्लभ व्यास, श्रीकांत व्यास, काला महाराज, ब्रजेश्वर व्यास, शिव व्यास, सीनिया महाराज सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

				 Post Views: 350
			


 
	
	
	
	 
				 
													




