एक्शन में पुलिस : होटलों पर हुई छापेमारी, दो यात्रियों से आठ लाख से ज्यादा की बरामदगी, - Nidar India

एक्शन में पुलिस : होटलों पर हुई छापेमारी, दो यात्रियों से आठ लाख से ज्यादा की बरामदगी,

44 होटलों में हुई कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्शन में है। लगातार कार्रवाई हो रही है। गुरुवार शाम को कोटगेट थाना इलाके की 44 होटलों पर पुलिस ने अचानक से दावा बोल दिया। इस दौरान संदिग्ध लोगों के ठहरने और उनके पास अवैध नगदी सहित अन्य सामान होने की जांच की गई। कार्रवाई में लगभग 8.40 लाख रूपए बरामद किए गए।

ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

एसपी तेजस्विनी गौतम ने एरिया डॉमिनेंस कार्रवाई की रणनीति बनाते हुए गुरूवार शाम कोटगेट थाना इलाके के सभी होटलो में छानबीन के आदेश दिये और टीमें बनाईं। ऐसे मे अतिरिक्त अधीक्षक दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ गंगाशहर मुकेशर कुमार सोनी, सीओ सदर शालिनी बजाज, प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश, कोटगेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, उपनिरीक्षक रामफूल, उपनिरीक्षक कमला, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल आदि की अगुवाई में सात टीमें बनाई गई। इन टीमों ने कोटगेट, रेलवे स्टेशन, गोगागेट, केईएम रोड, सुभाष मार्ग आदि इलाकों की होटलो में छानबीन की।

इन दो होटलो में मिली नगदी…

लालजी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे दिल्ली के शालीमार बाग निवासी अनंत जैन के पास 5 लाख 98 हजार 400 रूपए नगद मिले। इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी तरह होटल बीकानेर के रूम नंबर 301 में ठहरे आगरा निवासी उज्ज्वल गोयल के पास 2.42 लाख रूपए मिले। इसका भी वह कोई जवाब हीं दे पाया। ऐसे में यह नगदी धारा 102 में जब्त की गई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *