बीकानेरNidarindia.com नया शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई फायरिंग की घटना मनगढ़त निकली। आपसी रंजिश के चलते परिवादी ने दुश्मनों को फंसाने के लिए एक झूठी कहानी गढी। इससे पुलिस की परेड हो गई। हलांकि घटना के करीब सात-आठ घंटे बाद ही पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया।
परिवादी युवक पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पारीक चौक निवासी माधव पारीक के पैर में गोली लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और छानबीन शुरू की। इसके बाद पारीक के बयान लिए गए तो, घटना स्थल को लेकर संशय बनता गया, कभी बंगला नगर, तो कभी भीम नगर, चूंगी चौकी सहित अलग-अलग स्थान युवक ने बताए। इसके चलते पुलिस की टीम इधर-उधर दौड़ती रही। पारीक ने मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने सख्ती के साथ माधव को पूछा तो उसने सच्चाई उगल दी।
असल में एफएसएल की टीम ने संदेह व्यक्त किया कि गोली युवक ने खुद ही मारी होगी, उसके बाद नया शहर एसएचओ की सख्ती के सामने युवक ने सच्चाई बयां की। पुलिस को मौके से बुलेट बरामद हुआ है। घटना स्थल बंगलानगर में माधव के दोस्त उमेश का कमरा था। जहां पर वह पिस्तौल से कचरा निकाल रहा था, इस दौरान गोली चल गई। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है, इसके बावजूद अवैध हथियारों का इस्तेमाल इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।