

बीकानेरNidarindia.com 33 केवी और 11 केवी जीएसएस पर बुधवार को दीपावली पूर्व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते अलग-अलग समय में बिजली बंद रहेगी। ऐसे में सुबह 07 से 10 बजे तक हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, हनुमान नगर, जयपुर रोड, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद,सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां पर सुबह 06 से 09:30 बजे तक
रानीसर बास,विवेक नगर विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजबगिरान का मौहल्ला सहित क्षेत्र प्रभावित होंगे।
