बीकानेरNidarindia.com पूर्व मध्य रेलवे पर अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे छात्र आंदोलन के कारण रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद हो गया है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल पर आरपीएफ खास निगरानी कर रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने फ्लेग मार्च किया। इस दौरान प्लेटफार्म सहित आसपास के क्षेत्र पर निगरानी बढ़ाई गई है।
किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए आरपीएफ पूरी सक्रिया के साथ काम कर रही है। फ्लैग मार्च के दौरान आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, निरीक्षक विनोद कुमार जांगड़े, जीआरपी थाना प्रभारी राजाराम सहित उच्च अधिकारी व जवानों ने भागीदारी निभाई।
…ताकि नहीं हो अनहोनी
आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आंदोलनकारियों ने कल भारत बंद का आह्वान कर रखा है, इसको देखते हुए बीकानेर में रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद हो गई है। किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए जवान पूरी सतर्कता के साथ तैनात है। ट्रेनों, प्लेटफार्मों, रेल लाइनों, रेल सम्पत्ति इत्यादि की सुरक्षा के लिए जवान पूरी तरह से निगरानी बरत रहे हैं। वहीं सभी प्लेटफार्मों पर सीसी टीवी कैमरे लगे हैं, जिससे हर पल की गतिविधियां आरपीएफ की नजर में रहती है।