बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

नया शहर थाना पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस संबंध में एक पिकअप जब्त की और चालक को गिरफ्तार भी किया है। थानाधिकारी कविता पूनिया के अनुसार वाहन चालक अपनी गाड़ी को गलत दिशा में चला रहा था, गफलत व लापरवाही से चला रहा था।
इससे आमजन का जीवन संकट में आ सकता है। इसके चलते कार्रवाई की गई। थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने मुख्य सड़क पूगल फांटा के पास एक वाहन पिकअप के चालक रामदयाल पुत्र दुलाराम, उम्र 45 साल, निवासी वार्ड नम्बर 06 गोगा जी मंदिर के पास, करमीसर को गिरफ्तार किया है।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, हेमन्त शर्मा व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने शहर में हो रही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दे रखे है। उसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर चक्रवर्ती सिह राठौड के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल के सुपरवीजन में थानाधिकारी नयाशहर कविता पुनियां पुलिस निरीक्षक ने ऐसे वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी है।





